England emerged victorious in the second T20I of the three-match series by five wickets at the Old Trafford in Manchester to take an impregnable 1-0 lead in the series. The chief architect of the win was England skipper Eoin Morgan, who struck a brilliant 33-ball 66 with six fours and four sixes to see his side home.
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इसे आराम से हासिल कर लिया। मोर्गन ने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, अर्धशतक लगाया साथ ही टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान के तौर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली।
#ENGvsPAK #2ndT20I #EoinMorgan